भाषाओं में मूक शब्दों का लुत्फ उठाइयें !

शिव शंकर गोयल
सभी भाषाएं बहनें है और अधिकांश में मूक शब्द है. अब आप हिन्दी को ही लें. इसमें Silent यानि मूक शब्दों का भंडार है. मसलन :-
1. जब कोई दुकानदार भाव करते समय आपसे कहता है कि “आपको ज्यादा …..नही लगायेंगे” तो समझो इसमें “चूना” शब्द Silent है.
2. शादी की बातचीत चलते वक्त कहा जाता है कि “हमारी बेटी ……गाय है.” इसमें “सींगवाली” शब्द Silent है.
3. विवाह में बिदाई के समय वर से कहा जाता है “….ख्याल रखना.” इसमें “अपना” शब्द Silent है.
4. जब कोई नेता कहता है “…..गरीबी हटायेंगे” तो इसमें “अपनी” शब्द Silent है.
5. “…..बैंक में सबके खातें में 15-15 लाख रू. आ जायेंगे.” इसमें वाक्य के शुरू में “जमा कराओगे तो” Silent हैं.
अब इंगलिश –
Somewhere in travelling English Teacher gave packed lunch to one of his student & due to some reason asked him in writing to heat it in cafeteria. After some time Student ate it & returned the empty container to teacher. Amazingly teacher asked him Why so ? the student, in turn replied that he thought that word “H” is silent in Heat.
फ्रेंच –
फ्रांस की पेरिस (Paris) का बोलते वक्त उच्चारण पारी या पागी किया जाता है.
पंजाबी में 25 यानि पच्चीस को पच्ची बोला जाता है.

error: Content is protected !!