कांग्रेसियों ने की अमित शाह के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा

अजमेर ! पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल,अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर,फकरे मोईन महासचिव शिव कुमार बंसल डॉ संजय पुरोहित ने देश के गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा जोधपुर में दिए गए बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेसियों ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विकास की दौड़ में राजस्थान सबसे पीछे बयान राजनीतिक द्वेषतावश दिया ! यह बयान उनकी संकीर्ण मानसिकता एवं बौखलाहट है। उन्होंने बताया कि क्रूड ऑयल के भाव में भारी गिरावट होने के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के भाव में कोई कमी नहीं की है और राजस्थान से महंगा पेट्रोल और डीजल भाजपा शासित मध्यप्रदेश में भोपाल में बिक रहा है !
कांग्रेसियों ने बताया कि राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मॉडल स्टेट बन गया है देश और विदेशों में राजस्थान की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है वहीं दूसरी ओर राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर कर्मचारियों को राहत प्रदान की है।
कांग्रेसियों ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार के बजट भाषण 2022 23 में मनरेगा के बजट में 25 प्रतिशत की कटौती की गई थी जबकि राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू कर आमजन को राहत देने का प्रयास किया है।
उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की नीति और नियति में फर्क है वह केवल भाषण बाजी और जुमलेबाजी कर नौटंकी करती है कांग्रेस जो कहती हैं वह कर दिखाती हैं !
उन्होंने बताया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है इस कारण केंद्र की मोदी सरकार बौखला गई है और बौखलाहट में गृह मंत्री नरेंद्र अमित शाह तथाहीन एवं अनर्गल बयानबाजी कर आम जनता को गुमराह कर रहे है।

error: Content is protected !!