केकड़ी 11 सितंबर(पवन राठी)लम्पि डिजीज के चलते रविवार को उप खंड अधिकारी विकास पंचोली ने जयपुर व कादेड़ा रोड स्थित गौ शालाओं का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान पंचोली ने गौशालाओं में गायों के चारा पानी साफ सफाई छाया इलाज टिकाकरण रख रखाव सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संचालकों से सरकार से मिल रहे अनुदान की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी मधुसूदन रतनु पशु चिकित्सक नरेंद्र कुमार चौहान केकड़ी गौ शाला के अध्यक्ष मदन गोपाल चौधरी निदेशक आनंद शारदा बढ़ते कदम गौ शाला के आनंदी राम सोमानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
