खेलों का लगेगा मेला, खिलाड़ियों का होगा रेला

केकड़ी 11 सितंबर(पवन राठी) / राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय आयोजन का शुभारंभ कल से नगर पालिका रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेंद्र सिंह शक्तावत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष होंगे , वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र जी भट्ट , सदस्य राजस्थान फार्मेसी काउंसिल, श्री कमलेश साहू , चेयरमैन नगरपालिका केकड़ी, श्रीमती संपत देवी , उपाध्यक्ष नगरपालिका केकड़ी , राधामोहन शर्मा, पूर्व खेल कोच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी, पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी, विकास अधिकारी तहसीलदार केकड़ी, अधिशासी अधिकारी केकड़ी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी उपस्थित होंगे, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली करेंगे।
आयोजन से पूर्व सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है , इस आयोजन के तहत पूर्व संध्या पर आज शाम 7:30 पर उपखंड अधिकारी केकड़ी के नेतृत्व में एक भव्य ओलंपिक मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी से प्रारंभ होकर घंटाघर खिड़की गेट होते हुए पुनः नगर पालिका प्रांगण में आकर समाप्त होगी।
जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि रामधन जाट ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी खेल मैदानों को अंतिम रूप दे दिया गया है ड्रॉज निकाल दिए गए हैं व मार्च पास्ट सहित उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।
उद्घाटन समारोह में भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। जिनमें कच्छी घोड़ी नृत्य, अलगोजा नृत्य , कालबेलिया नृत्य भी शामिल हैं।
आयोजन हेतु शुभंकर भी सेल्फी प्वाइंट के रूप में केकड़ी नगर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।
ग्राम पंचायतों की सभी टीमें कल प्रातः 8:30 बजे रजिस्ट्रेशन हेतु नगरपालिका पहुंचेगी उसके बाद विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरते हुए दोपहर 12:00 बजे से खेल प्रतियोगिताएं शुरू की जा सकेगी।

error: Content is protected !!