विमल कुमार गंगवाल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल (षिमला) के नये प्राचार्य होंगे

अजमेर, 12 सितम्बर. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर के षिक्षा प्रभारी अजमेर निवासी श्री विमल कुमार गंगवाल पदोन्नति पाकर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल (षिमला) हिमाचल प्रदेष के नये प्राचार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्रालय के अधीन भारत में पॉच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल, अजमेर, बैंगलोर, बेलगांव, धौलपुर में संचालित है एवं 1925ई. में स्थापित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल सबसे पुराना संस्थान है। श्री गंगवाल 1997ई. में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनोपरांत राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर में अपनी सेवाएं देते हुए, अप्रैल 2013 से सितम्बर 2019 तक चायल में ही षिक्षा प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। इसके उपरांत अजमेर में पुनः पदस्थापना के दौरान श्री गंगवाल का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोवाल एव सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आगमन, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल प्राचार्य सम्मेलन एवं रिअर एडमिरल आरती सरीन के दौरे में अपनी सक्रिय भूमिका से कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

श्री गंगवाल पदोन्नति उपरांत भारत के प्रतिष्ठित एवं रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित सबसे पुराने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चायल (षिमला) के प्राचार्य बनने पर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, अजमेर के प्राचार्य लेफ्टिनेन्ट कर्नल अमरदीप सिंह, प्रषासनिक अधिकारी मेजर सिद्धार्थ हेगड़े एवं समस्त विद्यालय परिवार स्टाफ एवं छात्र गौरवान्वित एवं अभिभूत है और इस अवसर पर उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए हार्दिक खुषी जाहिर की है एवं उन्नत भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है। श्री गंगवाल इसी माह प्राचार्य का पदभार ग्रहण करेंगे।

error: Content is protected !!