हिंदी सप्ताह का शुभारंभ

सुधासागर स्कूल में हिंदी दिवस समारोहपूर्वक मनाया, विद्यार्थियों ने किए कविता पाठ

केकड़ी14 सितंबर(पवन राठी) यहां सापनदा रोड़ स्थित सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल में आज बुधवार को हिंदी दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया तथा विद्यार्थियों को संस्कार व विरासत से जुड़ी गौरवशाली हिंदी भाषा की महत्ता व उपयोगिता से भली-भांति जोड़ने के उद्देश्य से प्रतिदिन विविध गतिविधियों के साथ हिंदी सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
प्रारम्भ में संस्था निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर नैवेद्य, पुष्प, कुमकुम व मोती की माला से उनकी आराधना की। कक्षा ग्यारह विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी तनिष्का, खुशी, अनुष्का, प्रभा, कृतिका, मीनल एवं यशराज राठौड़ ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसी कक्षा की छात्रा अनुष्का ने हिंदी दिवस के आयोजन के पीछे निहित भावना पर प्रकाश डाला।
हिंदी सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिवस पर कक्षा तीन के आयुष जैन, खुशीराम माली, रोहित जैन, अविनाश, श्रेष्ठ जैन, अथर्व शर्मा, अनाया जैन, अनिल शर्मा, ज्योति चौधरी, आराध्य साहू, प्रियांशी मीणा एवं परिधि तोषनीवाल ने कविता पाठ प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कक्षा चार के यशस्वी पंचोली, दिव्यांश राठौड़, महेंद्र सोलंकी, जीवांश जैन, वैभव सोनी, प्रियांशी जैन, अर्णव दाधीच, आनवी राजलोक, आरवी जैन प्रथम, आरवि जैन द्वितीय, आरवि जैन तृतीय, आर्यन पायक, मुस्कान रामचंदानी, सौरव शर्मा, विजेंद्र सैनी, धैर्य अग्रवाल, अनिल जैन ने भी कवितायें प्रस्तुत की।
समारोह के दौरान विद्यालय के हिंदी विषय के शिक्षक अशोक कुमार जोशी, शिक्षिका रेखा आचार्य, रेखा टेलर, विनीता शर्मा, शिप्रा जैन का तिलक व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्रीनारायण शर्मा ने बताया कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में 14 से 17 सितंबर तक प्रतिदिन भाषण, निबंध, लेखन, पत्र वाचन, वाद-विवाद व कविता पाठ आदि के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

error: Content is protected !!