गेगल अजमेर, हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में सेंट विलफ्रेड कॉलेज गेगल में बुधवार कॉलेज के विभिन्न कोर्सेज के विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद, कहानी वाचन, भाषण एवं शब्द चुनौती जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के कोऑर्डिनेटर मिथिलेश कुमार तथा विलफ्रेड नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील साहू द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन द्वारा हुई। इसके पश्चात प्रिंसिपल सुनील साहू द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हिंदी दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। सर्वप्रथम बी.टेक की छात्रा विधि शेखावत द्वारा एक हिंदी को गौरवान्वित करने वाली कविता सुनाई गई । इसके बार प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंजीनियरिंग की हेमलता, द्वितीय स्थान नर्सिंग के हरजीत व तृतीय स्थान इंजीनियरिंग के हर्ष लोधा ने प्राप्त किया । कहानी वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नर्सिंग की काजल व द्वितीय स्थान बीसीए के रविकांत ने हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंजीनियरिंग के सूर्य प्रकाश, द्वितीय स्थान इंजीनियरिंग के यश कुमार, तीसरा स्थान इंजीनियरिंग के अर्पित जैन ने प्राप्त किया।
शब्द चुनौती प्रतियोगिता का आयोजन सभी के लिए किया गया जिसमें विद्यार्थियों में से तनीषा तथा विष्णु ने तथा शिक्षकों में से प्रतिभा टंडन ने सर्वाधिक प्रश्नों का उत्तर दिया । कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरिंग के अंकित, सूर्य प्रकाश व यश ने किया तथा कार्यक्रम का आयोजन में विद्योत्म पंडित, महेश कुमार और ललित खत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में ललित खत्री द्वारा सभी को धन्यवाद अर्पित किया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के अभिषेक, नेहा रावत सहित विभाग अध्यक्ष चेतन कुमार, दीपक, शैतान सिंह, अलाउद्दीन, शीतल भाटी इत्यादि उपस्थित रहे । सेंट विलफ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ. केशव बढ़ाया द्वारा सभी को हिंदी दिवस के उपलक्ष में व कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दी गई।