अजमेर जिले में श्रेष्ठ विद्यालय निदेशालय द्वारा घोषित
==================================
केकड़ी 14 सितंबर (पवन राठी)शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा वर्ष2020-21 की श्रेष्ठ विद्यालयों की सूची में केकड़ी उपखंड के ग्राम साकरिया का रा उ मा विद्यालय का नाम अजमेर जिले से प्रथम स्थान पर रहा।
गौर तलब है कि पूरे अजमेर जिले में दो विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय घोषित किये गए है जो विभागीय मानदंडों पर खरे उतरे है।जिनमे प्रथम स्थान पर साकरिया व दूसरे नंबर पर बुबानी का रहा।
इस गौरवांवित करने वाली उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ और ग्राम वासियों ने खुशी इजहार की है।
संस्था प्रधान सांवत राम बैरवा ने बताया कि विभागीय मानदंडों पर खरा उतरने पर यह उपलब्धि हासिल हो पाई है जिसमे स्टाफ ग्रामवासियों व अध्यनरत छात्र छात्राओं सभी के सामूहिक प्रयास सम्मिलित रहे है।
