वादाखिलाफी के विरोध में दिया ज्ञापन

केकड़ी 15 सितम्बर (पवन राठी)राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ ने 30 सितंबर 2021 को हुई लिखित समझौता लागू नही कर वादा खिलाफी करने के विरोध में मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन केकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रमेश माली के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को दिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष रमेश माली ने बताया कि 10 माह से अधिक का समय बीत जाने पर भी आयुक्त सूचना एवम प्रौद्योगिकी द्वारा 30 सितंबर 2021 को हुए लिखित समझौते को लागू नही करने से सभी आई टी कार्मिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी विस्फोटक रूप धारण कर सकता है।
आंदोलन का आगाज कार्मिकों द्वारा बांहों पर काली पट्टी बांध कर कर दिया है जो मांगे पूरी नही होने तक जारी रहेगा।आंदोलन के प्रथम दिन कार्मिकों ने ऑफिसियल वाट्सअप ग्रुप छोड़ दिया है और दीपावली के बाद जयपुर में महापड़ाव डाला जाएगा।
ज्ञापन देने वालो में कमलेन्द्र सिंह-निविका सेठी-जितेंद्र कुमार जैन- राहुल पारीक-ओमप्रकाश गुर्जर-हर्षित पारीक-शंकर लाल मीणा-सविता बाहेती-रोहिताश मीणा-लेखराज माली सहित अन्य कार्मिक शामिल थे।

error: Content is protected !!