प्रदेश माली समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन

केकड़ी 15 सितंबर(पवन राठी) / जयपुर में आयोजित प्रदेश माली समाज द्वारा प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन आज हुआ । जिसमें माली समाज के सैकड़ों बंधुओं ने भाग लिया। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज जयपुर में धरना दिया गया। प्रदेश स्तरीय रैली में केकड़ी माली समाज के सैकड़ों लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। 11 सूत्रीय मांगों में
1. महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए. 2) महात्मा फुले फाउंडेशन बनाया जाए. 3) माली सैनी कुशवाह मौर्य आदि को 12% आरक्षण दिया जाए. 4) हर शहर और कस्बे में माली समाज के सब्जी के ठेले लगाने और फुटपाथ पर बैठने वालों को बैठने का स्थायीकरण दे. 5) राजस्थान की नौकरियों पर केवल राजस्थान के युवाओं का ही अधिकार हो. 6) भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट के लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजे.
7) महात्मा फुले को भारत रत्न मिले उसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव भेजें.
8) सैनी/माली की संपूर्ण जानकारी के लिए एक संग्रहालय बनाया जाए. 9) महात्मा फुले जयंती पर अवकाश घोषित हो. 10) माली/सैनी समाज के लिए एक्ट का निर्माण हो जिसमें अत्याचार करने वालों पर कानूनी कार्यवाही हो. 11) विश्वविद्यालयों में महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के नाम से शोध पीठ की स्थापना की जाए. आदि इन सभी मांगों को लेकर जयपुर में हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें केकड़ी के पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा,रतन लाल आरेडिया, रमेश झाडोलिया प्रधान करोड़ीवाल, सुईवाल भेरुलाल झाडोलिया,अमरचन्द
आरेडिया,अशोक तूनकल्या,दशरथ गुलगावा,दीपक कच्छावा,दीपू करोड़ीवाल,सत्यनारायण करोड़ीवाल आदि अनेक सैकड़ों लोग रैली में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!