केकडी16 सितंबर(पवन राठी)
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में हर साल की भांति आयोजित होने वाली दशलक्षण महापर्व पश्चात विधासागर मार्ग स्थित चंद्रप्रभु चैत्यालय से श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बघेरा जी के लिए पदयात्रा प्रात: 4 बजे रविवार 18 सितम्बर को आयोजित की जा रही है।
जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष महेंद्र पाटनी ने बताया कि यह पदयात्रा मेवदां,देवलिया होते हुए बघेरा पहुंचेगी। जैन सोशल ग्रुप द्वारा ग्राम देवलिया में सभी पदयात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बघेरा जी में भगवान शांतिनाथ जी के सामूहिक कलशाभिषेक,शांतिधारा, अष्ट द्रव्य से पूजा के साथ श्री शांतिनाथ महामंडल विधान पश्चात महाआरती सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।