केकड़ी 17 सितम्बर (पवन राठी)अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 केकड़ी युवराज सिंह ने केकड़ी शहर पुलिस थाने को पुलिस कर्मचारी हरवंश सिंह व उसके पुत्र नरेंद्र सिंह गँवारिया निवासी ब्यावर रोड केकड़ी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने के आदेश पारित किए है।
प्रकरण के तथ्य इस प्रकार से है:-
हरवंश सिंह व उसके पुत्र नरेंद्र सिंह गँवारिया ने दिनांक 2 अप्रैल 2022 को अजमेर रोड की जमीन केकड़ी निवासी जितेंद्र सिंह गोपालन व भाग चंद साहू को बेचान करने का इकरारनामा किया।उसके बाद तय समय पर रजिस्ट्री नही करवाई और इकरारनामा की गई जमीन को अन्य को बेचान कर दिया।अदा की गई रकम हड़प ली गई।
परिवादियों ने मान्य न्यायालय में धोखाधड़ी का परिवाद अपने अधिवक्ता योगीन्द्र सिंह व दसरथ सिंह के माध्यम से पेश किया।
न्यायाधीश ने परिवादी के अधिवक्ताओं के तर्कों से सहमत होते हुए केकड़ी पुलिस थाने को मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश पारित किए।