श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई की अध्यक्ष मंजू गंगवाल मंत्री हिना काला के संयोजन में किरण गोधा, किरण काला, अलका जैन, ममता कासलीवाल , रिकु कासलीवाल,अनिता पाटोदी, नीलम दोषी आदिमें पंचशील नगर स्थित आइसोलेशन सेंटर पर गोवंश के लिए 800 किलो पोष्टिक हराचारा,जो दलिया एवम चापड की बोरियो के अलावा फिनायल, बीटाडीन एवम बैंडेज की सेवा लेकर पहुंची एवम गोवंश की देखभाल की साथ ही स्वयं अपने हाथो से गौमाता को हरा चारा अर्पण करते हुए लंपी स्कीन रोग महामारी की चपेट में आई गऊमाता के शीघ्र स्वास्थ लाभ की प्रार्थना की
राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि विगत चोबीस दिनों से समिति सदस्याओ के सहयोग से नियमित एक ट्रॉली हरा चारा गौमाताओं को अर्पण कराया जा रहा है साथ ही आवश्यकतानुसार अन्य सेवाएं पहुचाई जा रही है
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि जिस प्रकार से डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ,अन्य कर्मचारी एवम गोभक्त सेवा दे रहे है निश्चित ही गऊ माता स्वस्थ हो जाएगी
इस अवसर पर आशीष एवम लक्षित सेठी भी मोजूद रहे
