राजस्थान सेन समाज ने किया सीएम अशोक गहलोत का आभार व्यक्त

अजमेर/ राजस्थान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया आजादी के बाद पहली बार केश कला बोर्ड के गठन के बाद सीएम आवास पर हजारों की तादाद में सेन समाज के लोगों के बीच महेंद्र गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया आभार व धन्यवाद कार्यक्रम में अजमेर से भारी तादाद में सेन समाज के लोग भी धन्यवाद ज्ञापित मे उपस्थित हुए सेन चेतना मंच के जिला अध्यक्ष मनीष सेन ने बताया कि अजमेर सेन समाज के लोग बसों व विभिन्न निजी वाहनों से सेन समाज के लोग जयपुर सिविल लाइन स्थित केश्वर नगर सामुदायिक भवन पर पहुंचकर सीएम हाउस मे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर सेन समाज के आभार ज्ञापन समारोह को संबोधित किया। राज्य सरकार संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन के संकल्प के साथ पूरे प्रदेश के चहुंमुखी विकास और आमजन के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ नहीं मिल रहा हो। किसान, पशुपालक, मजदूर, महिला, युवा, बालिका, निःशक्तजन एवं वरिष्ठजन आदि सभी वर्गों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। समारोह में केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण किया। इस दौरान भैंरव धाम, अजमेर के उपासक श्री चम्पालाल जी महाराज ने श्री सेन जी महाराज की प्रतिमा भेंट की। समारोह में जन अभियोजन निराकरण समिति अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर, राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष श्री धर्मेंन्द्र राठौड़, मुख्यमंत्री सलाहकार श्री निरंजन आर्य, लोकेश शर्मा, राज्यसभा के पूर्व सांसद स्व. श्री भंवरलाल जी पंवार के परिवारजन, मंच पर मौजूद राज्य सरकार द्वारा केशकला के महत्व और इससे जुड़े लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए केशकला बोर्ड का गठन किया गया है। राज्य के हर नागरिक को स्वस्थ जीवन देने के लिए चिरंजीवी योजना की शुरूआत की गई, जिसमें 10 लाख का इलाज व 5 लाख का दुर्घटना बीमा निःशुल्क दिया जा रहा है। केश कला बोर्ड अध्यक्ष श्री महेन्द्र गहलोत द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर को लेकर कहा कि केश कला से जुड़े समाज के लोगों के लिए बूथ आंवटन, कियोस्क आवंटन, शिक्षा व रोजगार के लिए ऋण सहायता, इन्दिरा आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना का काम पहले से ही राज्य सरकार कर रही है । सेन समाज के प्रतिनिधि मंडल से अपील है कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गांव-ढाणी तक पहुंचाएं ताकि इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। सेन समाज से आग्रह है कि वे मजबूत व नेक इरादों के साथ केशकला बोर्ड और इसकी गतिविधियों का संचालन करें। समाज की प्रगति में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। केशकला बोर्ड को केवल केशकला तक ही सीमित नहीं रखें बल्कि सेन समाज के कलाकार, हलवाई, कारीगर, हस्तशिल्प, रूपसज्जा विशेषज्ञ आदि सभी को जोड़कर अपने रचनात्मक कार्यों की छाप छोड़ें। पीसीसी अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि केशकला बोर्ड समाज व सरकार के बीच की मजबूत कड़ी है। इससे समाज के लिए किए जा रहे कार्यों में सुगमता आएगी व योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ समाज के लोगों तक पहुंच सकेगा। केशकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री महेन्द्र गहलोत ने सेन समाज की ओर से सूत की माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। केशकला बोर्ड के गठन के लिए आभार व्यक्त किया। धन्यवाद गति कार्यक्रम में अजमेर से कैलाश सेन गोठियाना मनीष सेन राम सिंह सेन बजरंग लाल सेन दिलीप सेन गोठियाना अमर चंद सेन अराई शंकर सेन पीपरोली फूलचंद सेन मनोज सेन भागचंद सेन पवन सेन ताराचंद सेन मदन सेन श्रवण सेन पार्षद कमल सेन बंसीलाल सेन रामपाल सेन ब्यावर से राहुल सेन दिलीप बडगूजर राकेश सेन अशोक सेन पिंटू सेन, राजगढ़ राजगढ़ उपासक चंपालाल जी महाराज, राहुल सेन सुरेश तंबोली सत्य प्रकाश सेन रामराज सेन प्रकाश राका राठी , कुलदीप
पुष्कर से कंचन सेन भारी तादाद में सेन समाज के लोग शामिल हुए |

error: Content is protected !!