द स्मार्ट अजमेरियन ने गौवंश पर आई आपदा मे सहयोग के लिए 50 किलो चापड व 50 किलो जौ का दलिया भेंट किया

गौवंश के सहयोग का दुसरा चरण
अजमेर ! 19/9/22 ! सोमवार ! देश के कई राज्यो में पशुधन में तेजी से फैल रहे लम्पि वायरस के कारण गौपालकों की चिंता बढा दी है व इस वायरस से पीड़ित बड़ी संख्या में गायों की मौत भी हो रही है,सरकार अपने स्तर पर इस आपदा से निपटने के प्रयास कर रही साथ ही कई सामाजिक व समाजसेवी संस्थाएं भी अपने स्तर पर पशुधन को इस बीमारी से बचाने में सहयोग कर रही है इसी संदर्भ में आज द स्मार्ट अजमेरिन संस्था द्वरा आज रोग से पीड़ित गायों की सेवा के लिए माकड़ वाली रोड स्थित भैरूवाडा सब्जी मंडी पर बनाये गए अस्थाई उपचार व सेवा केंद पर संस्था द्वारा 50 किलो चापड़ व 50 किलो जौ का दलिया वहाँ के इंचार्ज बृजमोहन सेन को भेंट की ! ताकि गायो को पौष्टिक आहार की कमी ना हो इस सहयोग के लिए इंचार्ज सेन ने संस्था पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया व अपील की अन्य लोगो को भी गायो में फैली इस बीमारी से निपटने के लिए सहयोग के लिए आगे आना चाहिए ताकि जल्द से जल्द इस वायरस को खत्म कर पशुधन हानि को रोका जा सके ! इस अवसर पर अध्यक्ष सोना धनवानी, गिरधर तेजवानी,दिनेश के शर्मा, हरिराम कोढवानी,गिरिश आसनानी,विनोद आसनानी सहित मनीष सेन मौजूद थे

error: Content is protected !!