केकड़ी 20 सितंबर (पवन राठी)कोर्ट कैंपस केकड़ी में चरमराई पार्किंग व्यवस्था से सबसे ज्यादा आहत है तो खुद वकील वर्ग है।इसी चर मराई और बदहाल पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त करने की कार्यवाही मंगलवार सुबह से बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अपनी कार्यकारिणी सदस्यो के साथ शुरू की गई और कोर्ट कैम्पस में पार्क वाहनों को पार्किंग जोन में खड़े करवाना शुरू किया।
आलम यह है कि अनेक लोग वकीलों की सीटो के सामने ही अपने दुपहिया वाहन खड़े करके चले जाते है जिससे भारी असुविधाओं का सामना अधिवक्ताओ को करना पड़ता है इसके अलावा कोर्ट कैंपस एक सब्जी मंडी की तरह नजर आता है।यह स्थिति अधिवक्ताओ सहित तमाम लोगो के लिए सोचनीय है।
किसी भी व्यवस्था को बिगाड़ने में समय नही लगता लेकिन बनाने में काफी पापड़ बेलने पड़ते है।
इनका कहना है:-
वाहनों की वर्तमान चरमराई पार्किंग व्यवस्था को दुरस्त करने के प्रयास आज से शुरू किए गए है जल्दी ही स्थिति में सुधार होने की आशा करता हु ।यह सुधार एक व्यक्ति से नही सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पायेगा।इसलिए सभी अधिवक्ताओ का सहयोग अपेक्षित है।
भूपेंद्र सिंह राठौड़
अध्यक्ष केकड़ी बार