केकड़ी 21 सितंबर (पवन राठी)भारतीय स्टेट बैंक ने पंचायत समिति सभा भवन में एक समारोह आयोजित कर 70 महिला स्वयं सहायता समूहों को 1 -72 करोड़ के ऋण वितरित किये।
इस अवसर पर बैंक के सहायक महा प्रबंधक अशोक दिवाकर ने कहा कि महिला शशक्ति करण व आत्म निर्भरता के लिए सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की है जिनसे जुड़कर महिलाओं का जीवन स्तर उन्नत हुवा है।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक सज्जन राज जैन व मीनाक्षी त्रिपाठी ने उपस्थित महिलाओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
राजीविका के नारायण ने महिला स्वयं सहायता समूहों की अवधारणा व उपादेयता पर प्रकाश डाला।
शाखा प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया।समारोह में कैलाश चौधरी नितेश सुथार मनीष मीणा दृष्टि शर्मा भास्कर परिहार सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रियंका कोठारी ने किया।
इस अवसर पर लगभग 100 महिलाये
उपस्थित रही।
