मादक पदार्थो सहित अवैध हथियार किये बरामद

केकड़ी 21 सितम्बर (पवन राठी)जिला पुलिस की स्पेशल टीम केकड़ी सिटी पुलिस थाने व सराणा पुलिस थाने की टीमो ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थो की बड़ी खेप सहित अवैध हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।आरोपियों से बरामद 1 किलो 300 ग्राम अफीम की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। सम्पूर्ण कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व उप अधीक्षक खींव सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित स्पेशल टीम द्वारा अंजाम दी गई है।
मुखबीर से सूचना मिली थी कि भेरुखेड़ा थाना सराणा में एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध है।यह व्यक्ति मादक पदार्थ बेचने का काम करता है।उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर मादक पदार्थ व अवैध हथियार मिल सकते है।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए
पुलिस टीमो ने बरलाई थाना कुकड़ेश्वर नीमच मध्य प्रदेश निवासी परसराम पुत्र गोपाल प्रजापत एवम भेरुखेड़ा थाना सराणा निवासी रामरतन जाट पुत्र जेठू जाट की तलाशी लेने पर
1-300किलो अवैध अफीम व एक अवैध देशी कट्टा बरामद हुवा।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच सरवाड़ थानाधिकारी सूर्यभान सिंह को सौंपी है।
ये थे पुलिस टीम में:-
सराणा थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल नंदलाल कांस्टेबल शिव प्रकाश-व गिरधारी
केकड़ी सिटी थाने से सब इंस्पेक्टर भोपाल सिंह हेड राजेश मीणा कांस्टेबल रामराज सामरिया राजेन्द्र आचार्य व राकेश यादव जिला पुलिस स्पेशल टीम से ए एस आई जगमाल दायमा व रणवीर हेड कांस्टेबल सीताराम कांस्टेबल रामनिवास महिपाल सुरेश चौधरी राजकुमार संतराम व सुरेंद्र शामिल थे।

error: Content is protected !!