देश एवं प्रदेश के प्रसिद्ध चिकित्सक जुटेगें अजमेर में
अजमेर ! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं संतोबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार 24 सितंबर को अजमेर में मेडिकल एजुकेशन सेमिनार का आयोजन किया जाएगा ! जिसमें देश एवं प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे ! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल एवं सचिव डॉ हरिबंस दुआ ने बताया कि सेमिनार का आयोजन होटल ताज गेटवे प्रताप महल में किया जाएगा। सेमिनार में संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल एवं मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के सचिव श्री योगी दुर्लभजी शिरकत करेंगे !
सेमिनार में डॉ अनुराग गोविल रीसेंट एडवांटेज एडवांसेज इन जीआई एंडोस्कोपी एवं डॉ राजेश भोजवानी एडवांटेज इन डाइजेस्टिव सर्जरी विषय पर व्याख्यान देंगे !
सेमिनार में डॉ अनुपम चौधरी डॉ बीके मालपानी डॉ दिनेश विजय डॉ ललित गर्ग डॉ निशी गुप्ता डॉ प्रवीण के शर्मा डॉ पूनम यादव डॉ सारिका लांबा डॉ उमेश के खंडेलवाल सहित देश एवं प्रदेश के विभिन्न रोगों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे।
डॉ राजकुमार जयपाल अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मोबाइल नंबर +919887002222