दिनंाक 23 सितम्बर 2022 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विषेश षिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए सांकेतिक भाशा दिवस के अवसर पर कार्यषाला का आयोजन किया गया । कार्यषाला की थीम का मुख्य विशय ‘‘सांकेतिक भाशायें हमे एकजुट करती है’’ रहा । कार्यक्रम का षुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान् राजेष तिवाडी (वरिश्ठ सहायक निदेषक, षैक्षणिक माध्यमिक षिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर) श्रीमान् विजेन्द्र कुमार बून्दवाल (सेवानिवृत जिला षिक्षा अधिकारी) संस्था निदेषक श्रीमान् राकेष कुमार कौषिक, डॉ. भगवान सहाय षर्मा, उपनिदेषक (एच.आर. डी) एवं सागर कॉलेज स्टाफ श्रीमती पदमा चौहान, श्रीमती राजविन्दर कौर, श्रीमान् सतीष कुमार आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । कौषिक ने कार्यषाला के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया व बताया कि विद्यार्थियों को इस कार्यषाला के माध्यम से सम्बन्धित विशय के बारे मे गहराई से जानने का अवसर मिलेगा उन्होनें कहा कि दिव्यांगजन को यह अहसास करना आवष्यक है कि आपकी योग्यता किसी से कम नही है । डॉ. भगवान सहाय षर्मा ने प्रजेन्टेषन के माध्यम से सांकेतिक भाशा के संकेतों व विडीयो के माध्यम से सांकेतिक भाशा के बारे मे बताया इससे सांकेतिक भाशा विशय के बारे मे जानकारी विस्तृत होगी साथ ही हम किस प्रकार से विषेश आवष्यकता वाले बालकों के जीवन मे परिवर्तन ला सकते हैं । श्रीमान् राजेष तिवाडी द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है साथ ही संस्था द्वारा विषेश योग्यजनों के लिए दिन प्रतिदिन नये-नये कार्य किये जा रहे हैं । श्रीमान् विजेन्द्र कुमार बून्दवाल द्वारा दोहे द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को सांकेतिक भाशा का महत्व बताया व सभी को बधाई दी । कार्यक्रम के अन्त मे भगवान सहाय षर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया, इस कार्यषाला मे विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।
