मिर्गी के कारण, प्रकार, रोकथाम एवं प्रबन्धन विशय पर सेमीनार का आयोजन

दिनंाक 24 सितम्बर 2022 अजमेर, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर कॉलेज मे डी.एड व बी. एड विषेश षिक्षा मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया । सेमीनार का विशय मिर्गी के कारण, प्रकार, रोकथाम एवं प्रबन्धन रहा । सेमीनार का षुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमप्रकाष (मनोरोग विषेशज्ञ, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर) संस्था सचिव श्रीमती क्षमा आर. कौषिक, डॉ. भगवान सहाय षर्मा, उपनिदेषक (एच.आर. डी) एवं सागर कॉलेज स्टाफ श्रीमती पदमा चौहान, श्रीमती राजविन्दर कौर आदि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया । मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमप्रकाष का स्वागत श्रीमती क्षमा आर. कौषिक द्वारा बुके देकर किया गया । डॉ. भगवान सहाय षर्मा,ने सेमीनार के उद्देष्य पर प्रकाष डालते हुए विद्यार्थियों को सेमीनार मे सक्रिय भागीदारी लेने के लिए प्रोत्साहित किया व बताया कि हम विषेश षिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रहे है तो हमे मनोवैज्ञानिक समस्याओं के बारे मे ज्यादा से ज्यादा अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए जिससे भविश्य मे इसका लाभ समाज को हम दे सकें । सेमिनार के मुख्य वक्ता विशय विषेशज्ञ डॉ.प्रेमप्रकाष द्वारा सरल व सहज भाशा मे मिर्गी के कारण, बचाव, सावधानियां व समाज मे हम किस प्रकार जागरूकता ला सकते है आज भी ग्रामीण क्षेत्रों मे मिर्गी के बारे मे कईं भ्रंातियां व अन्धविष्वास फैला हुआ है जिससे इस समस्या का समय पर पता नही चल पाता है इससे ग्रसित व्यक्ति को स्वयं पता नही होता कि उसे क्या हो रहा है उसे तेज रोषनी दिखाई पडती है व और अन्य लक्षणों के बारे मे विस्तार से बताया गया । श्रीमती क्षमा आर.कौषिक द्वारा बताया गया कि हमे बहुत सी चीजें ध्यान मे रखनी पडती है हम जिस परिवेष मे रहते है वहाँ इन मामलों को पहचानना मुषकिल होता है साथ ही हमे यह ध्यान रखना होगा कि विकास तभी आयेगा जब बच्चे कि स्वास्थ्य स्थिति ठीक होगी ।अन्त मे श्रीमती क्षमा आर.कौषिक द्वारा कार्यक्रम का समापन व सभी का आभार व्यक्त किया गया, सेमीनार का संचालन डॉ. भगवान सहाय षर्मा द्वारा किया गया । इस सेमीनार मे विषेश षिक्षा मे षिक्षण-प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे सागर कॉलेज के 65 प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया ।

error: Content is protected !!