अजमेर 24 सितम्बर ( ) अग्रकुल प्रवर्तक व अग्रवाल समाज के आराध्य देव श्री अग्रसेन जी महाराज की 5146वी जयंती महोत्सव के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर की और से आज 24 सितम्बर शनिवार को प्रातः 10रू30 बजे श्री सीता गौशाला पहाड़गंज, अजमेर में अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक व अग्रवाल समाज अजमेर के संरक्षक श्री अशोक पंसारी, श्री शिवशंकर फतेहपुरिया, श्री गोपाल गोयल कांच वाले, श्री जवरीलाल बंसल व अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नैतृत्व में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर गौमाताओं को हरा चारा रिजका, गुड़ व गौमाताओं में फैल रही लम्पी बीमारी को देखते हुए उसके उपचार हेतु औषधियुक्त लड्डू खिलाये गये।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गौमाता में पिछले कुछ समय से फैल रही लम्पी स्किन डिजिज बीमारी को देखते हुए व महाराजा अग्रसेन जी के सेवकार्यों के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए इस बार श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गौसेवा का कार्य किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक पंसारी, शिवशंकर फतेहपुरिया, गोपाल गोयल कांच वाले, जवरीलाल बंसल, शैलेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अनिल मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अगमप्रसाद मित्तल, सुरेश मंगल, गिरधर गोपाल गोयल, बिशनचंद तायल, मनीष गोयल, मनोज सिंघल, जय गोयल व राहुल गोयल आदि पदाधिकारियों ने अपने हाथों से गौमाताओं को हरा चारा रिजका, गुड़ व औषधीयुक्त लड्डू अर्पित किये। गौसेवा कार्य में बिशनलाल अग्रवाल, रमेशचंद अग्रवाल, आर एस अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल ने भी सहयोग किया।
अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर कि और से गौ सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।
शैलेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष
अग्रवाल समाज अजमेर
9414280962