जीवदया के साथ जरूरतमंदो के लिए किए विभिन्न सेवाकार्य

लायंस क्लब अजमेर आस्था के पांच सेवा प्रकल्पों से 400 गोवंश एवम 190 व्यक्ति लाभान्वित
========================
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा 400 अशक्त एवम लंपी स्कीन रोग महामारी की चपेट में आए गोवंश के लिए पोष्टिक हरा चारा की सेवा के साथ पशु आहार की सेवा दी गई साथ ही अजमेर से सटे ग्राम कल्याणीपुरा में स्थापित दो आंगनवाड़ियों में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 40 नन्हे मुन्ने बच्चो को गणवेश की सेवा के अलावा अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में रोगियों उनके परिजनों के साथ अन्य 150 व्यक्तियो को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन घेवरचंद नाहर ने बताया कि जीवदया के अंतर्गत लायन अतुल पाटनी के संयोजन में पंचशील नगर आइसोलेशन वार्ड में लंपी स्कीन रोग से पीड़ित गोवंश को सौ किलो पशु आहार एवम लायन लोकेश अग्रवाल के संयोजन में नागफाणी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला में लायन रोहित अग्रवाल एवम लायन मीनल अग्रवाल के सहयोग से एक ट्रॉली हराचारा जिसमे 800 किलो हरा चारा गऊ माताओं को अर्पण किया गया
सेवा की इस कड़ी में क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन संपतसिंह जैन के सहयोग से अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में दूर दराज के गावो से अपना इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों उनके परिजनों एवम अन्य को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा से एक सौ पचास व्यक्तियो को लाभान्वित किया गया
क्लब सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने बताया कि दो अन्य सेवा प्रकल्प के अंतर्गत समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु पाटनी के सहयोग से अजमेर के अंचल ग्राम कल्याणीपुरा में स्थापित प्रथम एवम द्वितीय आंगनवाड़ी में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चो के लिए लायन अतुल पाटनी के संयोजन में 40 गणवेश आंगनवाड़ी मित्र हेमलता जोटीयाना कार्यकर्ता उषा व रामादेवी,सहायिका विमला व सीता आशा सहयोगिनी प्रियंका एवम संगीता कोमल को सोपी जो बच्चो को ग्राम के प्रबुद्धजनों एवम बच्चो के अभिभावकों के सम्मुख गणवेश का वितरण करेगी

error: Content is protected !!