प्रसिद्ध कलाकार रीदम सोनी मुख्य निर्णायक जज की भूमिका में

ब्यावर के जैन सोशल ग्रुप के तत्वावधान में आगामी 2 अक्टूबर को आयोजित प्रतिष्ठित रास गरबा डांडिया कारवां महोत्सव कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा कस्बे की प्रसिद्ध कलाकार रीदम सोनी निर्णायक जज की भूमिका में नजर आएगी। ब्यावर के अजमेर रोड स्थित पीपीएस गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के नवकार ग्रुप, सनशाइन ग्रुप, इमराल्ड ग्रुप, स्पार्कल ग्रुप की मुख्य सहभागिता रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक जज भूमिका में रीदम सोनी के साथ परिधि भटनागर, अर्पित खंडेलवाल आदि मौजूद रह कर अपनी प्रस्तुति देगी । चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा शहर के जैन समाज से संबद्ध रीदम सोनी की प्रारंभ से ही विविध सामाजिक ओर धार्मिक गतिविधियों में रुचि रही है । वर्तमान में रीदम सोनी फैशन डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री में अपना कैरियर बढ़ाते हुए देश भर की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर बुलंदी के प्रखर स्तर को छू रही है । विविध आयाम की धनी रीदम की ईश्वरीय आस्था के अलावा मॉडलिंग आदि के क्षेत्र में भी ख्यातनाम मॉडल्स व सीने कलाकारों के साथ स्तरीय सहभागिता को हमेशा सराहा जाता रहा है। रीदम सोनी अपने बुलंदी के इस मुकाम का श्रेय दादा भगवती लाल सोनी, माता रिंकू सोनी व पत्रकार पिता मनोज सोनी को देती है , जिनके दिये होसला अफजाई, अच्छे संस्कार, आशीर्वाद व प्रेरणा से हमेशा कामयाबी की बुलंदियों पर दिनो दिन बढ़ने का अवसर मिल रहा है ।

error: Content is protected !!