अधिवेशन की रूप रेखा पर हुवा मंथन
===============================
केकड़ी दिनांक 28 सितंबर(पवन राठी) केकड़ी अजमेर रोड स्थित पावर हाउस में अजमेर डिस्कॉम विद्युत कर्मचारी संघ इंटक के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता श्री मोड सिंह जी राणावत द्वारा की गई मीटिंग में अधिवेशन की रूपरेखा तैयार की गई एवं विद्युत कर्मचारियों की मांगों को लेकर यूनियन के लेटर पैड पर यूनियन अध्यक्ष श्री विजय कुमार राणावत द्वारा जरिए सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केकड़ी से मुख्य प्रबंधक निदेशक महोदय जी को अपनी मांगों का मांग पत्र प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य मांगे
1 ओल्ड पेंशन स्कीम ओ पी एस लागू करवाने
2 तीनो डिस्कोम में इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण किया जावे
3 अधिमान्यता के आधार पर लगे सेकेंडरी पास कार्मिकों को राजस्थान सरकार की भांति कनिष्ठ लिपिक पद पर पदस्थापित किया जाता था लेकिन पांचों विद्युत निगमों में वर्ष 1996 से दिनांक 31 9 2019 तक तकनीकी कर्मचारी पद पर पदस्थापित किया गया इन सभी को कनिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नत किया जावे
4 टेक्निकल हेल्पर का पद नाम परिवर्तित कर टेक्नीशियन पद किया जावे
5 निगम में कार्यरत टेक्निकल हेल्पर जिनके पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा पूर्व सर्विस के दौरान किया है उनको इंटर निगम में पदोन्नत कर कनिष्ठ अभियंता पद पर पदोन्नति दी जावे
6 टेक्निकल हेल्पर का नया कैडर लाभ नियुक्ति दिनांक से लागू किया जावे
7 मंत्रालय कर्मचारियों की पदोन्नति समय-समय पर की जावे
इन मांगों सहित अन्य कई मांगों का मांग पत्र भेजा गया मीटिंग के दौरान अजमेर से पधारे पदाधिकारी विजय शर्मा पिंटू जांगिड़ प्रेम राज मीणा सहित केकड़ी शाखा के अध्यक्ष विजय कुमार राणावत कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार माली एवं सतवीर सिंह हाडा बबलू राम गुर्जर अरविंद कुमार व्यास दिनेश कुमार शर्मा राकेश धोबी गणेश धोबी भागचंद धोबी राजेंद्र खंगारोत रणजीत सिंह मोजावत आशा कवर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे सावर से अध्यक्ष श्री सूरजमल प्रजापत राम किशोर जी माली संजय जैन चंद्र प्रकाश शर्मा मौजूद रहे।