इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी की अनूठी**अंताक्षरी 2022* में लता टीम विजयी

अजमेर ।
इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी परिवार के दो दिवसीय कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अनूठी *अंताक्षरी 2022 का भरपूर आनंद उठाया और साथ साथ गीत संगीत नृत्य के अलावा सामाजिक सरोकार में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम संयोजक महेश लौंगानी और लता शर्मा ने 40 साथियों को 4 ग्रुप्स मे रफ़ी, लता , किशोर, आशा में बांटे जाने के बाद कार्यक्रम को हास्य, व्यंग्य, नृत्य से भरपूर मनोरंजक और फिल्मी ज्ञानवर्धक बनाते हुए 7 राउंड तैयार किये जिनमें बताए हुए निर्देशों के अनुसार सभी ने गीत , गीतों के मुखड़े और अंतरे पहचानने और गीत गा कर अपना अपना हुनर प्रस्तुत किया और सब ने भरपूर आनंद उठाया ।

सदस्यों ने *मिले सुर मेरा तुम्हारा* की परंपरा को बढ़ाते हुए संगीत की महफ़िल में स्वरांजली देते हुए सभी गायकों ने लता रफी किशोर महेंद्र कपूर जगजीत सिंह के गानों अत्यंत सराहनीय, स्तरीय, कर्णप्रीय प्रस्तुति दी ।
जिनमें मौहम्मद हनीफ के ए मेरी जोहरा जबीं तुझे मालूम नहीं और डॉ लाल थदानी के जब छाए मेरा जादू के गीतों पर सभी झूम झूम कर गा रहे थे और नाचे । प्रणय नन्दी किसी न किसी को कभी न कभी कहीं न कहीं दिल लगाना पड़ेगा और लाखों हैं निगाह में धुन पर उनकी पत्नी भारती नंदी ने नृत्य से सम्मोहित किया । इन गीतों पर महेश लौंगानी जी ने मोहतरमा के वेश में आकर सबको हंसाया गीतांजलि नन्दी के साथ शुक्र करो नहीं पड़े मेरी मां के डंडे ये परदा हटा दो से लुभाया
। योगेश गौड़ , फरहान, गोपेंद्र राठौड़,
मंजू चैनानी, शकील खां, पत्नी कमरजहां, उषा मित्तल , महिमा , सुरभि, बी के ज्योतिष ने भी गाने गाकर लुभाया ।

अध्यक्ष निर्मल परिहार, महासचिव कुंज बिहारी लाल, विजय कुमार शर्मा , डॉ लाल थदानी, लक्ष्मण हरजानी ,धर्मेंद्र श्रीवास्तव , रजनी चांदावत , गोपेन्द्र पाल सिंह शंकर धनवानी , प्रकाश जेठरा , रश्मि मिश्रा, मुकेश और स्मिता भार्गव, सरला शर्मा , लक्ष्मण चैनाणी, गोपेंद्र राठौड़, हरीश , दयाल और चतुर्भुज प्रियानी, शंकर धनवानी आदि सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया । तीन टीम टाई में रहने पर लॉटरी में लता टीम विजयी रही जिन्हे पौधे लगे गमले देकर पुरुस्कृत किया गया ।

error: Content is protected !!