राजकीय विधि महाविद्यालय : सात सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर मे अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेंद्र कालस और छात्रनेता दिलीप चौहान के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
जिसमें मांगे निम्न थी –
1 स्नातक स्तर पर प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए l
2 ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा कराने की सुविधा पुनः प्रारंभ करें अन्यथा चालन द्वारा फीस जमा कराने की सुविधा की जाए l
3 इवनिंग बेंच प्रारंभ किया जाए l
4 जिन विद्यार्थियों ने अभी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे दी है l उन्हें अभी तक प्रथम वर्ष की मार्कशीट नहीं दी गई हैं l उन्हें जल्द से जल्द मार्कशीट उपलब्ध कराई जाए l
5 ओबीसी सर्टिफिकेट में रसीद मान्य की जाए l
6 सीटों की संख्या में वृद्धि की जाए l
7 पार्किंग व खेल मैदान की व्यवस्था की जाए l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सात सूत्री मांगों में से प्रथम मांग को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से मनवाया गया और प्रवेश की अंतिम तिथि 30/9/2022 से 1/10/2022 करवाई गई l और अन्य मांगों को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया यदि मांगे शीघ्र पूरी नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी
इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष रामदेव प्रजापत, किशोर कुमावत, रानी कंडारा, प्रमोद चौहान, लोकेंद्र सिंह रवि तंवर, हेमंत, चेतन, आशीष सहित एबीवीपी कार्यकर्ता और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!