वृद्धजनों की कुशल क्षेम पुछ कर दिलाया अपनेपन का अहसास

लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी
वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा दिए गए प्रमुख कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध एवम अशक्त आश्रम में जीवन यापन कर रहे अशक्तजनों,बुजुर्गो को प्रांतीय सभापति फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी के संयोजन में मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
अध्यक्ष लायन घेवरचंद ने बताया कि “लायंस सेवा सप्ताह” के अंतर्गत क्लब द्वारा प्रतिदिन जीवदया के साथ साथ पीड़ित मानव सेवार्थ एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत सेवा प्रकल्प संपादित किए जा रहे है
लायन घेवरचंद नाहर अध्यक्ष
लायन विनिता अग्रवाल सचिव

error: Content is protected !!