केकड़ी 4 अक्टूबर(पवन राठी)भेरू गेट स्थित रेगर बस्ती के निकट चारभुजा कॉलोनी में एक युवक के कुएं में गिरने की खबर शहर में फैल गई और सनसनी मच गई।घटना की सूचना मिलते ही सिटी पुलिस थाने से पुलिस जाप्ता घटना स्थल पर पंहुचा और बचाव एवम राहत कार्य प्रारंभ किया।इस दौरान घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। लगभग 6 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं में गिरे युवक का शव निकाला जा जा सका। प्रारंभिक पुलिस जांच में युवक का नायक समाज से होना सामने आया है।पुलिस युवक की शिनाख्तगी के प्रयासों में जुटी हुई है और घटना के कारणों का भी पता लगाने में जुट चुकी है।
युवक के शव को जिला चिकित्सालय पंहुचाया गया है जंहा उसका पोस्ट मार्टम किया जाएगा।
