नसीराबाद । (अशोक लोढ़ा जैन) जन सेवा समिति एवं धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद के सयुक्त तत्वाधान में शरद पूर्णिमा के अवसर पर 9 अक्टूबर 2022 को रात्रि में श्वास रोग शमन शिविर का आयोजन धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, सप्लाई डिपो के पास, गाँधी चौक नसीराबाद में आयोजित किया जायेगा l श्वास रोग संबंधित रोगियों के लिए पंजीकरण कल 9 अक्टूबर 2022 को भी किये जायेगे l ग्रामीण क्षेत्रो के लिए निकटतम आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंजीकरण कराने की सुविधा रखी गयी हैं l श्वास रोगियों को 9 अक्टूबर 2022 शरद पूर्णिमा को रात्रि 12 बजे पश्चात इस रोग के निवारणार्थ आयुर्वेदिक महादिव्य औषधि गोक्षिरान्न दवा के साथ वितरित की जाएगी l
श्री जन सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर विनय कुमार शर्मा, अतिरिक्त निर्देशक आयुर्वेद विभाग अजमेर करेंगे एवं कार्यक्रम की मुख्य अथिति उपखंड अधिकारी नसीराबाद होगी । जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया एवं धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद के प्रभारी श्रीमती नीता शर्मा ने आमजन से शीघ्र ही अपना पंजीकरण करवाकर शरद पूर्णिमा के दिन दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की हैं l
जनसेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण चंद गदिया एवं धर्मचंद पदमचंद राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नसीराबाद की प्रभारी श्रीमती नीता शर्मा ने आमजन से शीघ्र ही अपना पंजीकरण करवाकर शरद पूर्णिमा के दिन दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की हैं l
