पटवार संघ के चुणाव निर्विरोध सम्पन्न

केकड़ी 8 अक्टूबर,(पवन राठी)
राजस्थान पटवार संघ उपशाखा केकड़ी के कार्यकारिणी के चुनाव शनिवार को सम्पादित हुए। जिसमें सम्पूर्ण कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। अध्यक्ष पद पर जीवराज बैरवा, उपाध्यक्ष धनराज गुर्जर, मंत्री पद पर सौरभ सैनी, संगठन मंत्री सोना मीणा, महामंत्री उदयाराम मीणा, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल रेगर निर्वाचित घोषित किये गये। पटवारी राज्यवर्धन एवं दीनदयाल मीणा को कार्यकारिणी का सलाहकार मनोनीत किया गया। चुनाव जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी महेन्द्रसिंह राठौड भू.अ. निरीक्षक एवं हेमराज जाट पटवारी की देखरेख में सम्पन्न हुए जिन्होने नवगठित कार्यकारिणी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार केकड़ी संजय सारस्वत, भू.अ. निरीक्षकगण हुक्मसिंह राठौड, बाबूलाल मीणा, नाथूलाल हंसराज धाकड़, भीमसेन एवं तहसील कार्यालय केकड़ी के पटवारी व अन्य कार्मिक मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!