सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा प्रायोजित अर्यमा सेवा समिति द्वारा आयोजित नवजीवन योजना अंतर्गत 3 माह का कैरी बैग, आरातारी, हैण्डीक्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सामुदायिक भवन गांव बाडिया जग्गा में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरंपच आमना बानो, समाजसेवी आलम काठात, लक्ष्मण महाराज, नारायण, गोपाल, कमल आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी ने किया सरपंच ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण को पूर्ण लग्न से सीखने की बात कही और हर संभव सहयोग की बात कही। समाजसेवी आलम काठात लक्ष्मण महाराज ने गांव मे इस प्रकार का पहला प्रशिक्षण है जो सरकार द्वारा प्रायोजित प्रशिक्षण गांव में संचालित किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी ने नवजीवन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना मे चयनित जातियों को बेहतर भविष्य देने के लिए इस प्रकार के रोजगारयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहें है प्रशिक्षण प्राप्त लाभीर्थीयों को प्रशिक्षण उपरान्त ऋण व मार्केट लिकेंज करवाने की बात कही अध्यक्ष द्वारा बताई गई। प्रशिक्षण के दौरान लाभार्थीयों को स्टाईफण्ड भी दिया जायेगा। अतः मे सभी अतिथि का धन्यवाद संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी द्वारा दिया गया।
