आज दिनांक 08 अक्टूबर 2022 – अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में शहर में चल रहे जुए व सट्टे के कारोबार को बंद करवाने बाबत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर को ज्ञापन सौपा गया।
यह जानकारी देेते हुए सचिव सागर मीणा ने बताया कि अजमेर शहर में जुए व सट्टे का कारोबार पैर पसार रहा है। अजमेर शहर में बढ़ रहा है जुए सट्टे का धड़ल्ले से कारोबार। शहर की महिलाएं और क्षेत्रवासी हो रहे हैं परेशान है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुएं व सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसे रोकने में शहर की पुलिस नाकाम है। रामगंज थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार से कई स्थानों पर खुले में जुऐ व सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। क्षेत्र के विभिन्न पोश कॉलोनियों में खुले में दिन और रात सट्टा और जुआ की फड़ संचालित किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोग आम जनता व महिलाएं परेशान है। कई महिलाओं ने आकर अपनी परेशानी व्यतीत करते हुए बताया कि उनके पति उनके साथ मारपीट करते हैं और उनकी कमाई का पैसा छीन कर जुआ व सट्टे में हार कर आ रहे हैं जिसके कारण घर चलाना भी दुरबर हो रहा है। एक समय का भोजन भी नसीब नहीं हो पा रहा है और सट्टा खिलाने वालों की जेब गर्म हो रही है। कई महिलाएं तो ऐसी परेशानी लेकर आई जिसमें बच्चों की फीस भरने को भी पैसा नहीं होने की बात कही।
ज्ञापन में आगे बताया गया कि क्षेत्र के सटोरियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस प्रशासन को देखने के बावजूद भी सट्टा और जुए की फड़ बंद नहीं करते हैं बल्कि खुले में उनको देखकर सट्टा और जुआ संचालित कर रहे हैं। ब्यावर रोड मुख्य मार्ग होने के बावजूद भी यहां पर दिन-रात गश्त की जाती है परंतु गश्ती के दौरान भी पुलिस नजरें फेर कर जुआ को खुले में चलने देती है और नजर अंदाज करती है जिससे आमजन क्षेत्रवासी और महिलाएं परेशान हैं जिसके कारण समय रहते यदि इसमें व सट्टे की पढ़ बंद नहीं कराई गई और जुए पर अंकुश नहीं लगाया गया तो क्षेत्रवासी और महिलाएं मिलकर उग्र प्रदर्शन और रोड जाम करने की कार्रवाई करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी क्षेत्रीय पुलिस व प्रशासन की होगी । क्योंकि पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई है परंतु कोई कार्यवाही नही हुई।
इसी के चलते माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौपा गया जिस पर उन्होने शीघ्रताषीघ्र कार्यवाही करने का आष्वासन दिया है।
(सागर मीणा)
सचिव