अजमेर 08 अक्टूबर। सिद्ध रागिनी संस्था तत्वावधान में शनिवार 08 अक्टूबर को तबला गुरु अभिजीत मजुमदार की स्मृति में ताल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सूचना केंद्र के ओपन थिएटर में आयोजित किया गया।
ताल उत्सव कार्यक्रम में कलकत्ता से आमंत्रित सरोद वादक श्री अतानु चटर्जी का आप-हम संस्था अध्यक्ष श्री विष्णु अवतार भार्गव आमंत्रित कलाकार श्री चटर्जी का शॉल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था सचिव सीमा भार्गव, आदर्श कुमार गुर्जर, नरेन्द्र भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
विष्णु अवतार भार्गव
9929097232
