पूर्व संसदीय सचिव ने दिवंगतों के परिजनों को ढांढस बंधाया

केकड़ी 10 अक्टूबर,(पवन राठी) पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा नेता शत्रुघ्न गौतम स9मवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे,इस दौरान गौतम ने ग्राम देवलिया व खिरिया में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की एव शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बँधाया।

error: Content is protected !!