6 मुमुक्षु बहनों की शोभायात्रा एवं अभिनन्दन समारोह

नानेश पट्टधर जिनशासन गौरव युग पुरूष प्रज्ञा निधि 1008 आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के सान्निध्य में संयम पथ को स्वीकार करने वाली 6 मुमुक्षु बहनों सुश्री मनीषाजी साकरा-नगरी, सुश्री स्नेहाजी गोलेछा-वेल्लूर, सुश्री निशाजी कोठारी-नागौर, सुश्री नेहाजी लोढा-किशनगंज-बिहार, सुश्री मुस्कानजी बागमार-रायपुर एवं सुश्री आचंलजी धम्माणी-विजयनगर की शोभायात्रा एवं अभिनन्दन समारोह दिनांक 11-10-2022 को श्रद्धेय धैर्यमुनिजी म.सा., अभिनवमुनिजी म.सा. ठाणा-2 एवं विदुषी महासती श्री राजश्रीजी म.सा. ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में महावीर भवन, नवकार कॉलोनी, अजमेर में होने जा रहा है।
अनिल कोठारी ने बताया कि मुमुक्षु बहनों की शोभायात्रा दिनांक 11-10-2022 को प्रात: 8.30 बजे नवग्रह मंदिर कॉलोनी से प्रारम्भ होकर अरिहन्त कॉलोनी, महावीर कॉलोनी आदि से होते हुए महावीर भवन, नवकार कॉलोनी, पुष्कर रोड़, अजमेर पहुँचेगी। ताराचंद करनावट ने बताया कि शोभायात्रा केदौरान जैन धर्मावलम्बी श्रावक-श्राविकायें मुमुक्षु बहनों का स्वागत-सत्कार करेगें। सुरेश नाहर ने कहा कि श्री साधुमार्गी शांतक्रांत संघ अजमेर के सभी सदस्य शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिये तैयारियों में जुटे हुए है। श्री संघ श्वेताम्बर जैन श्रावक संस्था, महावीर भवन, नवकार कॉलोनी के मंत्री रिखबचंद मांडोत ने सभी को शोभायात्रा में पधारने एवं मुमुक्षुओं की अनुमोदना करने हेतु आमंत्रित किया है।
अनिल कोठारी
मो. 9829071614

error: Content is protected !!