भक्तामर है प्यारा छंद सब मिल गाओ रे

विद्यासागर तपोवन में चल रहे भक्तामर महा अर्चना में आज संगम मति माताजी ने कहा कि यह मंत्र सभी संकटों को हरने वाला है इस श्लोक के जाप से भव भव के पाप नष्ट हो जाते हैं प्रातः कालीन सभा में माताजी ने भक्तामर लोग को संस्कृत एवं हिंदी में पूर्ण रूप से समझाया और कहा कि जैन आगम संस्कृति का यह अनमोल पाठ है सभी को पढ़ना चाहिए आज की सभा में कांता कासलीवाल टीकम पांडया सुनील उत्सव पांडया नरेंद्र तरुण पांडया परिवार ने दीप प्रज्वलन किया और संध्या काल में शुरू होने वाले पाठ में चारों परिवारों के माध्यम से महा अर्चना की गई विद्यासागर तपोवन में यह कार्यक्रम चल रहा है
चातुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि भक्तामर का यह पाठ 22 अक्टूबर तक चलेगा काफी समाज बंधु इस कार्यक्रम से जुड़े हैं संगीत की स्वर लहरियों के साथ चल रहे इस महा अर्चना में सुनील पल्लीवाल विनोद बड़जात्या बाबूलाल छाबड़ा संजीव बाकलीवाल महेश गंगवाल आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!