जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा ने दिए जनसुनवाई में प्राप्त मामलेां पर तत्काल कार्रवाई के निर्देष

दिनांक 11.10.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. अजमेर जिले के विद्यालयो में मिड-डे-मील योजनान्तर्गत कार्यरत कुक कम हेल्परो (समस्त महिला कार्मिको) ने जिला प्रमुख से अपनी विभिन्न परिवेदनाओ जैसे समय पर भुगतान नही मिलना, पारिश्रमिक के बदले उचित मानदेय नही मिलना एवं बिना किसी दोष के सेवा से मुक्त कर दिया जाना से अवगत कराया एवं उपर्युक्त समस्याओ से राहत प्रदान करने हेतु निवेदन किया। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही कर प्रार्थीगण को राहत प्रदान करने हेतु निर्देषित किया साथ ही माननीय षिक्षा मंत्री महोदय से मिड डे मील योजना में कार्यरत समस्त महिला कुक कम हेल्परो की समस्या के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु पत्राचार किया।
2. सुूलेमान पुत्र जमाल खॉ निवासी ग्राम कडैल, तह. पुष्कर जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी का आबादी बाड़ा ग्राम कडैल में मैन रोड़ पर स्थित है। जिसका पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 31.10.1983 को जारी किया गया था। परन्तु ग्राम पंचायत कडैल के पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवला एवं भूमाफिया हरिप्रसाद ने बाडे का बेचान उनके पक्ष में करने हेतु दवाब बनाया तथा जबर्दस्ती तारबंदी कर दी गई है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थी ने दोषियो के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उक्त बाड़े का कब्जा दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने विकास अधिकारी, अजमेर ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. समस्त ग्रामवासी एवं पंचायत समिति सदस्य ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत रूपनगढ़ के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा आपस में मिलीभगत कर प्रभावषाली व्यक्तियों को निषुल्क पट्टे जारी कर दिये गये है। रूपनगढ़ बस स्टैण्ड से हॉस्पिटल रोड़ की तरफ आबादी भूमि पर दुकाने काटकर कॉमर्षियल दुकानो के पट्टे जारी कर दिये गये जो नियम विरूद्ध है। रावण चौक में भी आबादी काटकर दुकाने प्रस्तावित कर रखी है जबकि कई वर्षो से वहॉ पर दषहरा का पर्व मनाया जाता है जो कि हिन्दुओ की आस्था का केन्द्र है। रूपनगढ़ का ग्राम विकास अधिकारी कोई भी कार्य बिना पैसो के नही करता है। प्रार्थिया ने ग्राम पंचायत रूपनगढ द्वारा जारी किये गये निषुल्क पट्टो की जॉच करने एवं ग्राम विकास अधिकारी को रूपनगढ़ से हटवाकर अन्य पंचायत समिति में लगवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
4. समस्त ग्रामवासी रेल का बाडिया, विजयनगर ने अवगत कराया कि ग्राम रेल का बाडिया में स्थित आराजी खसरा नं. 1479 जो की सरकारी जमीन है एवं 1480 जो की सरकारी रास्ता है जिस पर गांवा के लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है। प्रषासन द्वारा कार्यवाही किये जाने के बावजूद दोनो खसरो को खाली नहीं किया गया है। जिससे गांवा वालो को आने-जाने में परेषानी का सामना करना पड़ता है। प्रार्थीगण ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर दोनो खसरो में से रास्ता चिन्हित करने एवं पथरगढी करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. महेन्द्र सिंह रावत, उपसरपंच, ग्राम पंचायत पालरा पंचायत समति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि ग्राम पालरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र पालरा के पास मिठू सिंह पुत्र स्व. श्री बन्ना सिंह ने सरकारी भूमि खसरा नं. 4372/2473 पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कर लिया है। प्रार्थी ने अवैध अतिक्रमण को हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने उपखण्ड अधिकारी, अजमेर ग्रामीण को उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने हेतु पत्राचार किया है।
6. प्रार्थी शेर सिंह पुत्र शंकर सिंह, निवासी ग्राम अजयसर ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत अजयसर के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ने 10 हजार रूपये से 20 हजार रूपये तक लेकर अवैध तरीके से पट्टे जारी कर रखे है व गौ चारागाह में पट्टे दिए गए है। प्रार्थी ने जारी किये गये पट्टो की जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
7. सरोज गर्ग, पत्नी स्व. प्रदीप गर्ग निवासी किषनगंज, ब्यावर ने अवगत कराया कि प्रार्थीया के पति स्व. प्रदीप गर्ग ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पंचायत समिति जवाजा में कार्यरत थे जिनकी मृत्यु कोविड से होने पर निदेषक, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा दिनांक 09.02.2022 को प्रार्थिया को 50 लाख रू. की अनुग्रह राषि स्वीकृत की गई थी जिसका भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है। प्रार्थीया ने अनुग्रह राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
8. कैम्ब्रिज इन्टरनेषल विद्यालय, दौराई रेल्वे स्टेषन, ब्यावर रोड़ ने अवगत कराया कि ब्यावर रोड, ट्रान्सपोर्ट नगर टी पॉईन्ट से भांवता, पीसांगन न्यू रोड 12 फीट है एवं जगह-जगह से कच्चा व टूटा फूटा एवं डामरीकरण उखडा हुआ है। यह रोड व्यवसायिक दृष्टि से अति-उपयोगी व अधिक ट्रेफिक वाला रास्ता है। स्थानीय ग्रामीणो व बच्चो की जान व माल की रक्षा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग को कम से कम 5 फीट तक डबल करवाने एवं रोड को रिपेयर करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
9. प्रधानाचार्य, सन्त फ्रांसिस अस्पताल व नर्सिंग महाविद्यालय, दौराई ने अवगत कराया कि महाविद्यालय तक पहुंचने का जो सड़क मार्ग है वह बहुत खराब है एवं पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नही है। विषेषकर बाबा बादाम शाह आश्रम से लेकर कॉलेज भवन तक का मार्ग आवागमन के लायक नही है। प्रार्थीयां ने मार्ग को ठीक करवाने एवं पानी की निकासी का प्रबंध करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
10. ग्रामवासी मुण्डौती (षेरो का बाडिया) ने अवगत कराया कि ग्राम भरकाला पटवार हल्का अन्धेरीदेवरी तहसील मसूदा में स्थित खसरा नं. 10, 12 व इससे लगते हुये भूमि के 40-45 बीघा भूमि पर पुष्पेन्द्रसिंह, भूपेन्द्रसिंह निवासी मुण्डौति ने अतिक्रमण कर रखा है। उक्त व्यक्ति ग्रामवासीयान के जानवरो को भूमि पर चरने नही देते है। विरोध करने पर लड़ाई झगड़े करते है एवं धमकी देते है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया एवं उपखण्ड अधिकारी मसूदा से पत्राचार किया।
11. डॉ दिलीप सिंह राठौड़, प्रदेष उपाध्यक्ष, अखिल राजस्थान लेबोरेट्री टेक्निषियन कर्मचारी संघ, अजमेर ने अवगत कराया कि जन स्वा. प्रयोगषाला अजमेर में कार्यरत 2 संविदा कर्मी प्रकाष सालोदिया लेब अटेडेण्ट व सविता, हेल्पर को स्वामीनारायण सर्विसेज द्वारा इसलिए सेवामुक्त कर दिया गया क्योकि उनकी फर्म को चिकित्सा विभाग अजमेर से भुगतान नही हो रहा है। प्रार्थी ने सविंदा कार्मिको के वेतन आदि भुगतान कर राहत प्रदान करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
12. राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय षिक्षक संघ (रेक्टा) ने अपनी चार सूत्रीय मांगो से अवगत कराया। षिक्षक संघ ने कैरियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत काफी समय बाद की गई ए.जी.पी. (6000 से 7000) के ऐरियर का भुगतान करने, सातवे वेतनमान के एरियर का भुगतान करने, पिछले दस वर्षो से लंबित कैरियर एडवांसमेंट स्कीम की प्रक्रिया को पूर्ण कर सभी षिक्षको को लाभ प्रदान करने तथा पुरानी पेंषन स्कीम में समस्त अभियांत्रिकी विद्यालयों को सम्मिलित किये जाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने माननीय तकनीकी षिक्षा मंत्री, राजस्थान सरकार को राजस्थान अभियांत्रिकी महाविद्यालय षिक्षक संघ (रेक्टा) द्वारा प्राप्त चार सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा।
13. मुन्नी देवी, निवासी पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थीया द्वारा ग्राम पंचायत पीसांगन में नियमानुसार पट्टा लिया गया था उक्त पट्टे पर द्वेषतापूर्ण अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल रसिद व उसके वारिसान ने बलपूर्वक अतिक्रमण कर लिया है। प्रार्थीया ने अवैध कब्जा हटवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को प्रकरण की जांच जिला स्तरीय कमेटी गठित कर करवाने हेतु निर्देषित किया।
14. सरपंच, ग्राम पंचायत नान्दसी ने अवगत कराया कि राउमावि नान्दसी व राउमावि कुरथल में अध्यापको की कमी के चलते अध्यापन कार्य बाधित हो रहा है। प्रार्थी ने दोनो विद्यालयों में रिक्त पद भरवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी, माध्यमिक षिक्षा को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।

बैठक में श्री महेन्द्र सिंह मझेवला, जिला परिषद सदस्य, श्री पुखराज पहाड़िया, जिला परिषद सदस्य, नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, श्री शंकर सिंह पीपरोली जनप्रतिनिधि, प्रतिनिधि श्रीमती ईन्दिरा देवी धाकड़, जिला परिषद सदस्य, श्री भगवती प्रसाद शर्मा, अति0 जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, श्री सपंत सिंह जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री सिकरामाराम चोयल उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास अजमेर, श्रीमती आरती यादव, अति. निदेषक (कृषि), श्रीमती रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री आर.पी शर्मा, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), श्री कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (महानरेगा), श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, परियोजना अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, जिला परिषद, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिषन की बैठक का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 11.10.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के प्रगति के संबंध में दिनांक 12.10.2022 को बैठक का आयोजन दोपकर 12ः15 बजे जिला परिषद, सभागार में आयोजिक की जायेगी। बैठक में जिले में सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण प्रस्ताव के अनुमोदन पर, ओडीएफ प्लस, माड्यूल गांवो की प्रगति पर, ओडीएफ प्लस ब्लॉक से शेष गांवो से प्राप्त विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्रगति पर, स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) में रिक्त पदो पर चयन पर, आगामी त्रैमासिक कार्य योजना पर एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की जावेगी।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 11.10.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 11.10.2022 को दोपहर 01ः15 बजे जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में जिला परिषद एवं अधिनस्थ पंचायत समिति में कार्यरत कार्मिको की स्थाई वरिष्ठता सूची का अनुमोदन किया जायेगा, कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती 2013 अन्तर्गत विचाराधीन प्रकरणो पर चर्चा/निर्णय सहित अन्य विषयो पर चर्चा की जायेगी।

श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता एवं निर्देषन में स्थाई समितियो की बैठक का किया जायेगा आयोजन
दिनांक 11.10.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख, जिला परिषद, अजमेर की अध्यक्षता एवं निर्देषन में दिनांक 12.10.2022 को दोपहर 2ः15 बजे से स्थायी समितियो क्रमषः प्रषासन एवं स्थापना, विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम, ग्रामीण विकास, वित्त एवं कराधान, षिक्षा, ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय की बैठक का आयोजन किया जायेगा। प्रषासन एवं स्थापना स्थाई समिति की बैठक का आयोजन श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित रहगें। श्री श्रीलाल तंवर की अध्यक्षता में वित्त एवं कराधान स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं वरिष्ठ लेखाधिकारी, पंचायत प्रकोष्ठ उपस्थित रहेंगे। श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी सहायक अभियंता, अभियांत्रिकी उपस्थित रहेंगे। श्रीमती गौरली उर्फ गौरा देवी की अध्यक्षता में ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य, स्वच्छता, ग्रामदान, संसूचना सामाजिक सेवाएं, न्याय समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं प्रभारी अधिकारी, एसबीएम, जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहेंगे। श्री राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी की अध्यक्षता में विकास एवं उत्पादन कार्यक्रम समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष सहित समस्त सदस्यगण एवं संबंधित अधिकारी अधिषाषी अभियंता, निर्माण जिला परिषद अजमेर उपस्थित रहेंगे। श्रीमती सुमन कवंर की अध्यक्षता में षिक्षा स्थायी समिति बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अध्यक्षा सहित समस्त सदस्यगण एवं जिला षिक्षा अधिकारी, अजमेर उपस्थित रहेंगें।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!