प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022

ग्रुप-ए परीक्षा:- सामान्य ज्ञान 61.45, एग्रीकल्चर 54.31 तथा गणित विषय में 62.81 प्रतिशत अभ्यर्थी सम्मिलित

अजमेर, 11 अक्टूबर। प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप-ए की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज में 61.45, एग्रीकल्चर विषय में 54.31 तथा गणित विषय की परीक्षा में 62.81 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए उपस्थित।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि प्रथम दिवस प्रातः 9 से 10.30 बजे जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 180625 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए किया गया। इनमें से 110991 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। द्वितीय पारी में दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित एग्रीकल्चर विषय की परीक्षा के लिए 3180 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया था। इनमें से 1727 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया। इसी प्रकार गणित विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 25337 अभ्यर्थियों में से 15914 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को 9 जिला मुख्यालयों पर प्रातः 9 से 12 बजे तक 87 केंद्रों पर बायोलॉजी, 10 केंद्रो पर म्यूजिक तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक 88 केंद्रों पर कॉमर्स एवं 44 केंद्रों पर फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 14 अक्टूबर को प्रातः 9 से 12 बजे तक 170 केंद्रों पर संस्कृत विषय एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक 140 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ग्रुप -बी के प्रवेश-पत्र जारी
श्री अटल ने बताया कि ग्रुप-बी के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। इसके साथ ही ग्रुप-सी के परीक्षा जिले की जानकारी भी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। ग्रुप-बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज तथा हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को किया जाएगा। ज्योग्राफी एवं इकोनॉमिक्स विषयों की परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ग्रुप-बी में सम्मिलित विषयों की परीक्षा हेतु 2 लाख 7 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र हेतु अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। इसी प्रकार ग्रुप-सी के परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक से प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!