आरपीएससी:- सहायक सांख्यिकी अधिकारी पात्रता जांच 1 से 4 नवंबर तक की जाएगी आयोजित

अजमेर, 11 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2021 के तहत पात्रता की जांच 1 नवंबर से 4 नवंबर 2022 तक की जाएगी।
आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा इस परीक्षा के तहत 449 अभ्यर्थियों की विचारित सूची 30 नवंबर 2022 को जारी की गई थी। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच के लिए काउंसलिंग आयोग कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः एवं सायं सत्र में संपादित की जाएगी। अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार विस्तृत आवेदन-पत्र तथा निर्धारित प्रपत्रों को भरना होगा। आवेदन-पत्र दो प्रतियों में समस्त प्रविष्टियां सहित भरकर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों की एक-एक प्रति संलग्न कर मूल दस्तावेजों सहित काउंसलिंग लेटर में उल्लेखित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा कोई यात्रा या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य सूची व आरक्षित सूची जारी की जाएगी।

error: Content is protected !!