समपार फाटक 9 सी, तीन दिन बंद रहेगा

अजमेर मंडल के अंतर्गत हटुंडी व राजोसी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 9 सी पर इंजीनियरिंग संबंधित मरम्मत कार्य हेतु दिनांक 13 से 15 अक्टूबर 2022 तक अस्थाई रूप से बंद रहेगा । इन 3 दिनों में यहां से गुजरने वाले वाहन देदुआ गांव होते हुए अंडरपास संख्या 10 का उपयोग कर कंकलाना के लिए आ जा सकेंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!