नारी निकेतन की नवनियुक्त टीम ने किया निरीक्षण

आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 – राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर द्वारा प्रदेश के नारी निकेतन हेतु अध्यक्ष एवं सदस्यों के मनोनीत होने पर नारी निकेतन अजमेर की अध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी तथा उनके साथ मनोनीत हुए सदस्यों ने नारी निकेतन लोहागल रोड अजमेर पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी ने बताया कि वहां पर नारी निकेतन की इंचार्ज आर.ए.एस ऑफ़िसर अदिति माहेष्वरी से मिलकर निकेतन में चल रहे कार्य की जानकारी ली तथा वहां रह रही सभी महिलाओं के बारे में बातचीत की।
इस अवसर पर नारी निकेतन की नवनियुक्त अध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी व सदस्य श्रीमती अभिलाषा विश्नोई, अरुणा कच्छावा, एडवोकेट बीना सुकरिया उपस्थित रही।

error: Content is protected !!