डॉ पुरोहित राज्य स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति में सदस्य मनोनीत

अजमेर ! राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय के लिए राज्य स्तरीय समिति के गठन को स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गठित समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान होंगे।
आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के संयुक्त शासन सचिव सीपी मंडावरिया ने बताया कि यह समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्य एवं उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं एवं दिशा निर्देशों संबंधी विषयों पर विचार-विमर्श करेगी एवं विभिन्न सूत्रों के अंतर्गत हुई उपलब्धियों की समय-समय पर समीक्षा करेगी साथ ही समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी और इस समिति के सदस्यों का कार्यकाल अग्रिम आदेशों तक होगा। अजमेर शहर के जाने-माने चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ डॉ संजय पुरोहित को राजस्थान सरकार ने राज्य स्तरीय 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति का सदस्य मनोनीत किया है।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिला अध्यक्ष डॉ मयंक शुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग आदि ने डॉ संजय पुरोहित को मनोनीत किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!