अग्रवाल महिला समिति द्वारा दिवाली स्नेह मिलन का कार्यक्रम

अग्रवाल महिला समिति द्वारा दिवाली स्नेह मिलन का कार्यक्रम अग्रवाल स्कूल में किया गया समिति के अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि इस माह की मीटिंग रेट्रो लुक की थीम पर रखी गई जहां सभी महिला सदस्य पुराने जमाने की फिल्मी कलाकार के लुक में तैयार होकर आई।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें
जिसमें रश्मि गर्ग, मंजू बिंदल ,सुरुचि अग्रवाल, प्रिया बंसल, नीलम अग्रवाल ,तरुणा अग्रवाल ,बेला गर्ग, अनीता एरन ,और सुषमा गर्ग ने भाग लिया।
गेम में वीना गर्ग , ज्योति चौधरी, वीना गर्ग, सुमन अग्रवाल और रेनू विजेता रहे साथ ही
बेस्ट डांसर में ममता गोयल, बेस्ट ड्रेसअप में आरती गुप्ता, बेस्ट फीमेल में राज गुप्ता, बेस्ट मेल लुक में मनोहर अग्रवाल, बेस्ट हेयर स्टाइल में शिवानी ,डांस स्टेप में भावना बंसल, बेस्ट डायलॉग में सुशीला गर्ग को पुरस्कृत किया गया।
अध्यक्ष पूर्वी अग्रवाल ने बताया कि इस बार समिति द्वारा नवाचार करते हुए समिति की सदस्यों द्वारा किए जा रहे व्यापार को प्रमोद करते हुए निशुल्क एग्जिबिशन भी आयोजित की गई जहां समिति की सदस्यों ने अपने अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। समिति द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
सचिव ने बताया कि आज की मीटिंग में वर्षा फतेहपुरिया, सोना गर्ग, अनुपमा अग्रवाल,अरुणा गर्ग, अनीता गोयल ,सरिता पालीवाल ,मिनी मित्तल और दीपा सिंघल का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!