प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोली समाज के समस्त छात्र-छात्राओं को जिन्होंने वर्ष 2021-2022 की 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है या ।. T.1., 1.1.M., C.P.M. T.. PMT, PET, IEEEE में चयनित अथवा मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून, Phed., M.Phil, MBA आदि में अध्ययनरत अथवा किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि अर्जित की है उनका सम्मान श्रीमती लक्ष्मी देवी हाड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट, एवं हाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंस द्वारा किया जाएगा ।
कार्यक्रम का आयोजन सेंट जोसफ बाल निकेतन सी. सै. स्कूल, धोला भाटा में रविवार 16 अक्टूबर को सांयकाल 5 बजे किया जाएगा।
डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में श्री अनुज जी शुभम एडिशनल एसपी सी आई डी , और श्री अनुज जी पिंगोलिया सीएमएचओ का मुख्य आतिथ्य रहेगा।
डॉ प्रियशील हाड़ा