अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने आज बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड की एक भुजा को जनता को समर्पित करने के लिए जिला कलेक्टर अंशदीप व तमाम जिला प्रशासन का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि निश्चित रूप से उक्त प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने से जनता को ट्रैफिक से तो निजात मिलेगी साथ ही समय, श्रम व व्यय की भी बचत होगी और अजमेर की खूबसूरती में इजाफा होगा। गंगवाल व अग्रवाल ने दूसरी भुजा को भी शीघ्र आरंभ करने की मांग की।
आभार व्यक्त करने वालों में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम सहित अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, अशोक बिंदल, सुरेश चारभुजा, प्रवक्ता कमल गंगवाल, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल, जय गोयल, गिरीश लालवानी, डॉ. सुभाष माहेश्वरी, जरनैल सिंह, राजकुमार गर्ग, शैलेन्द्र अग्रवाल, विवेक जैन, बालेश गोहिल, राजीव निराला, अनीश मोयल, राकेश डीडवानिया, संयम गंगवाल, सम्पत कोठारी, संजय कुमार जैन आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678