पारा के बहुचर्चित बर्दा माली हत्या कांड की आरोपी है पत्नी गीता
========================
केकड़ी 17 अक्टूबर(पवन राठी)वर्ष2020 में पारा में हुए बहुचर्चित बरदा माली हत्या कांड की आरोपी पत्नी गीता को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर की न्यायाधीपति चंद्र कुमार सोनगरा की पीठ ने जमानत स्वीकार की।
गौर तलब है कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति बरदा माली की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी वर्ष 2020 से जेल में बंद है।
आरोपी पत्नी गीता माली की और से उसके अधिवक्ता राजाराम चौधरी व मुकेश गढ़वाल ने न्यायालय में अनेक तर्क प्रस्तुत किये जिनसे सहमत होते हुए न्यायाधिपति
चंद्र कुमार सोनगरा ने आरोपीया को जमानत पर रिहा करने के आदेश पारित किए।