केकड़ी 17 अक्टूबर,(पवन राठी)
पटेल आदर्श विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की बालिकाओं ने क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में परचम लहराया है। प्रधानाचार्य माया ओझा ने बताया कि बीकानेर में आयोजित राजस्थान क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने चार स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय सहित, जिले व ,चित्तौड़ प्रांत का नाम रोशन किया।विद्यालय की छात्राओ ने
🎖️किशोर वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रियंका लोधा ने स्वर्ण पदक
🎖️ किशोर वर्ग 400 मीटर बाधा दौड़ में आरती शर्मा ने स्वर्ण पदक
🎖️ किशोर वर्ग ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रियंका लोधा ने स्वर्ण पदक
🎖️ किशोर वर्ग लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रियंका लोधा ने स्वर्ण पदक
🥈 किशोर वर्ग गोला फेंक प्रतियोगिता में अंजली चौधरी ने रजत पदक प्राप्त किए है।
विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति की ओर से सभी विजेता बहिनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । अब यह विजेता बहिनें कुरुक्षेत्र ने होने वाले अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजस्थान क्षेत्र का नेतृत्व करेगी।
