पेटपूजा ने लॉन्च किया रेस्टोरेन्ट्स के स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए रेस्टोरेन्ट मार्केटिंग ऐप ट्वीटो

जयपुर, 17 अक्टूबर, 2022: रीटेल एफ एण्ड बी सेक्टर के लिए भारत का नंबर नंबर 1 बिलिंग सॉफ्टवेयर प्रदाता पेटपूजा एक नए रेस्टोरेन्ट मार्केटिंग ऐप ट्वीटो केलॉन्च के साथ अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है, जिसके ज़रिए रेस्टोरेन्ट्स अपनी मार्केटिंग कर सकेंगे और बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के साथ जुड़ सकेंगे।
ट्वीटो एंड्रोइड और आईओएस दोनों पर चलता है, कई महीनों-सालों तक रेस्टोरेन्ट्स के बाज़ार और उनकी आवश्यकताओं का विश्लेषण करने के बाद इसेडिज़ाइन किया गया है। गहन आर एण्ड डी के बाद पेटपूजा की टीम ने पाया कि एक रेस्टोरेन्ट मार्केटिंग के अभाव में औसतन 30-40 फीसदी कारोबार खो देताहै। और आउटसोर्स की गई तकरीबन हर मार्केटिंग एवं डिज़ाइन के लिए उन्हें प्रति ग्राफिक पर कम से कम रु 300 तक खर्च करने पड़ते है।
इसी अंतर को दूर करने तथा रेस्टोरेन्ट्स के स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए पेटपूजा टीम ने एक विशेष टूल ट्वीटो का निर्माण किया, जो रीटेल एफ एण्ड बीको डिजिटल मार्केटिग के उपयोग में सक्षम बनाता है और उन्हें उपभोक्ताओं के साथ कनेक्ट करता है।
इस गेम-चेंजिंग ऐप की सादगी ही इसकी विशेषता है। ट्वीटो यूज़र के अनुकूल इंटरफेस तथा किफ़ायती दामों पर कस्टमाइज़ेबल टेम्प्लेट्स की व्यापक रेंज पेशकरता है। ऐप के ज़रिए रेस्टोरेन्ट के मालिक और स्टाफ सोशल मीडिया मार्केटिंग का आसानी से प्रबन्धन कर सकते हैं। इस्तेमाल में आसान और आधुनिक मॉडलके चलते यह ऐप बेहद सफल हुआ है। हाल ही में लॉन्च के बाद से ट्वीटो के 27000 से अधिक डाउनलोड्स किए जा चुके हैं और यह 1500 से अधिक डीएयूऔर 60 फीसदी से अधिक एमएयू दर्ज कर चुका है।
इस अवसर पर तपन पटेल, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, न्यू इनीशिएटिव्स, पेटपूजा ने कहा, ‘‘भात में एफ एण्ड बी स्पेस तेज़ी से विकसित हो रहा है, नित नए रेस्टोरेन्ट आ रहेहैं। ऐसे में इतनी प्रतिस्पर्धा के बीच उपभोक्ताओं के साथ जुड़ना मुश्किल होता है, इसमें कंटेंट और डिज़ाइन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पेटपूजा के ऐप ट्वीटोके साथ रेस्टोरेन्ट प्रभावी तरीको से अपने उपभोक्ताओं के साथ जुड़ सकते हैं। हमने इस ऐप को इस्तेमाल में बेहद आसान बनाया है ताकि रेस्टोरेन्ट के मालिकऔर स्टाफ आसानी से इसके ज़रिए उपभोक्तओं के साथ जुड़ सकें। अब तक इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले रेस्टोरेन्ट्स से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, आने वाले समय में भी हम उन्हें उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए इस तरह के नए टूल्स लाते रहेंगे।’
पेटपूजा पीओएस टेक्नोलॉजी में उद्योग जगत में अग्रणी है और भारत, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व और कनाडा में 45000 से अधिक कारोबारों को सक्रियसहयोग प्रदान कर रहा है।

error: Content is protected !!