भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव एवं चातुर्मास कलश निष्ठापन समारोह 25 अक्टूबर को

गुरु मां संगममति माताजी के पावन सानिध्य में चल रहे ऐतिहासिक चतुर्मास का मंगल कलश निष्ठापन समारोह 25 अक्टूबर को प्रातः काल 6:30 से विद्यासागर तपोवन में मनाया जाएगा इस अवसर पर सभी चतुर्मास कलश पुण्यार्जक परिवारों को कलश प्रदान कर दिया जाएगा प्रात काल भगवान महावीर स्वामी की पूजा अभिषेक उसके पश्चात 9:15 बजे विद्यासागर तपोवन में साक्षात बने जल मंदिर पावापुरी पर निर्वाण मोदक अर्पित किया जाएगा 24 पुण्यार्जक परिवारों के माध्यम से एवं 24 किलो का
एक मोदक के साथ यह भव्य कार्यक्रम संपन्न होगा कार्यक्रम की पत्रिका का आज भव्य विमोचन संगम मति माताजी के पावन सानिध्य में हुआ जिसमें बड़ा घड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी एवं मनीष सेठी अनिल गदिया के साथ कार्यक्रम के अल्पाहार पुण्य अर्जक श्री निर्मल एवं प्रियंका सेठी भी उपस्थित थे चतुर्मास अध्यक्ष सुनील जैन होकरा एवं अजय दोषी कमल सोगानी आदि भी उपस्थित थे
श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में होने वाले इस आयोजन में बड़ा धड़ा पंचायत की संपूर्ण कार्यकारिणी ने सभी बंधुओं आमंत्रित किया गया है

error: Content is protected !!